भारत में 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

Medical photo created by freepik - www.freepik.com (Representational Image)

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत शनिवार को देश में कोविड-19 के टीके की कुल खुराक 18 करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट से पता चलता है कि 26,02,435 सत्रों के दौरान कुल 18,04,57,579 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं।

इन टीकों की खुराक में 96,27,650 हेल्थकेयर वर्कर शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 66,22,040 हेल्थकेयर वर्कर ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है।

कुल 1,43,65,871 फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक पहली खुराक मिली है और 81,49,613 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक मिली है। 18-45 आयु वर्ग के कुल 42,58,756 लाभार्थियों को अब तक पहली खुराक मिल चुकी है।

45-60 वर्ष की आयु के लाभार्थियों में 5,68,05,772 पहली खुराक लेने वाले और 87,56,313 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें उनकी दूसरी खुराक भी मिली है। कुल 5,43,17,646 प्रथम खुराक लाभार्थी और 1,75,53,918 द्वितीय खुराक लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

देश में अब तक दी गई कुल खुराक में दस राज्यों की हिस्सेदारी 66.73 प्रतिशत है। इन राज्यों में महाराष्ट्र अब तक प्राप्त 1,94,69,673 खुराक के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद राजस्थान (1,48,52,400), गुजरात (1,47,99, 737), उत्तर प्रदेश (1,45,68,875), पश्चिम बंगाल ( 1,25,01,020), कर्नाटक (1,10,65,841), मध्य प्रदेश (89,64,972), बिहार (85,49,713), केरल (82,26,138) और आंध्र प्रदेश (74,28,976) है।

18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 3,28,216 लाभार्थियों ने पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचयी रूप से इस आयुवर्ग के 42,58,756 लोग टीका प्राप्त कर चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टीकाकरण खुराकें दी गईं। 11,628 सत्रों में, 6,29,445 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया और 4,74,180 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!