शर्मनाक! 13 वर्षीय कैंसर रोगी से रेप, हुई गर्भवती, कैसे खुला यह मामला?

सांकेतिक फोटो | (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
महाराष्ट्र के ठाणे में एक शर्मनाक घटना घटी है. यहां एक 13 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर रेप किया गया. इससे वह गर्भवती हो गई. पीड़ित लड़की कैंसर से ग्रसित है और अपना इलाज करवा रही है.
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बदलापुर पूर्व से हुई है.
लड़की के इलाज (कैंसर का इलाज) के दौरान डॉक्टरों को यह पता चला कि वह दो महीने की गर्भवती है. इससे हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को बताया और फिर आगे की कार्रवाई हुई.
बदलापुर ईस्ट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बलवतकर ने HT को बताया कि रेप की इस घटना के बारे में तब पता चला जब कस्तूरबा अस्पताल (मुंबई में) में लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि वह दो महीने की गर्भवती है. इसके बाद अस्पताल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही गांव (बिहार में) के रहने वाले है.आरोपी ने दो महीने पहले बदलापुर में उनके (पीड़िता और उसकी मां) लिए किराए के घर की व्यवस्था की थी. उनके इलाज में मदद कर रहा था. इसी दौरान उसने पीड़ित की मजबूरी का फायदा उठाया. वो जब भी घर में अकेली होती उसे अपनी हवस का शिकार बनाता. पीड़िता डर की वजह से चुप रही.
लगातार हुए शोषण की वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पीड़िता मुंबई के एक अस्पताल में कीमोथेरेपी करवा रही थी तब पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क