यूपी विधान परिषद के लिए 13 निर्विरोध चुने गए

केशव प्रसाद मौर्या (फाइल फोटो/आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सभी 13 उम्मीदवारों को सोमवार को रिटर्निग ऑफिसर बृज भूषण दुबे ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए छह साल की अवधि के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचित उम्मीदवारों में भाजपा के नौ और समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवार शामिल हैं।

निर्वाचित उम्मीदवारों में योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्री शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इनमें मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’, जे.पी.एस. राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी और दो अन्य – लखनऊ भाजपा प्रमुख मुकेश शर्मा और बनवारीलाल डोहरे।

सोमवार को चुने गए समाजवादी उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जसमीर अंसारी, पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के लिए अपनी करहल सीट खाली की थी और शाहनवाज खान शामिल हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!