दक्षिण अफ्रीका से भारत आए 12 चीते; कूनो नेशनल पार्क में किया गया रिलीज

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत आ गए है. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है. जैसे ही चीते बाड़े में पहुंचे वह तेजी से भागने लगे. थोड़ी दूर जाने के बाद कुछ पल के लिए रुके, फिर दौड़ पड़े.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वनमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी चीतों को क्वारंटीन बाड़ों में रिलीज किया. सभी 12 चीतों को पहले क्वारंटीन बाड़े में रखा जाएगा.

अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 20 हो गई है. इनमें 10 नर और 10 मादा हैं.

चीतों को लेकर दक्षिण अफ्रीका से निकला विशेष विमान शनिवार सुबह ग्वालियर एयरबेस पहुंचा. यहां से इन्हें सेना के 4 हेलीकॉप्टरों के जरिए कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया.

17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाबिमिया से आए आठ चीतों को क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!