महाराष्ट्र में बस-ट्रक की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल; साई बाबा के दर्शन करने जा रहे थे यात्री

The Hindi Post

नासिक | महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास शिर्डी साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

हादसा सुबह करीब 7 बजे तब हुआ जब अंबरनाथ ( ठाणे) से बस शिर्डी (अहमदनगर जिला) जा रही थी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे और सभी घायल पीड़ितों के लिए मुफ्त चिकित्सा की घोषणा की.

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं

हादसे में मरने वालों में कम से कम छह महिलाएं, एक पुरुष और बाकी बच्चे हैं.

घायल पीड़ितों को सिन्नर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ गंभीर लोगों को पुणे के अस्पतालों में ले जाया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!